हनुमान जी और शनि भगवान् की कथा

हनुमान जी और शनि भगवान् की अनोखी कहानी 

पौराणिक कथा के अनुसार एक दिन हनुमान जी रामभक्ति में डूबे हुए थे। तभी वहां से शनि देव का गुजरना हुआ। शनि देव को अपनी शक्ति पर बहुत घमंड था। वे किसी का भी जीवन तहस तहस कर सकते थे। इस कारण अंह में चूर होकर उनके मस्तिष्क ने हनुमान जी को अपनी वक्र दृष्टि और छाया से ढकने की कोशिश की। शनि देव हनुमान जी के पास पहुुंचे और उन्हें ललकारने लगे। शनिदेव ने कहा वानर देख तेरे सामने कौन आया है।

शनि देव काफी देर तक हनुमान जी का ध्यान भंग करने की कोशिश करते रहे है। लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने फिर प्रयास किया और कहा अरे ओ वानर, आंखें खोल। देख मैं तेरी सुख-शांति को नष्ट करने आया हूं। इस संसार में ऐसा कोई नहीं, जो मेरा सामना कर सके। शनि देव को भ्रम था कि इतना कहते ही हनुमान जी डर जाएंगे और क्षमा याचना करने लगेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हनुमान जी काफी देर बाद अपनी आंखों को खोला और बड़ी विनम्रता से पूछा महाराज! आप कौन हैं।

हनुमान जी को बजरंगबली क्यों कहते है ?

हनुमान जी की इस को बात सुनकर शनि देव को गुस्सा आ गया। वे बोले अरे मुर्ख बन्दर। मैं तीनों लोकों को भयभीत करने वाला शनि हूं। आज मैं तेरी राशि में प्रवेश करने जा रहा हूं, रोक सकता है तो रोक ले। हनुमान जी ने तब भी विनम्रता को नहीं त्यागा और कहा कि शनिदेव क्रोध न करें कहीं ओर जाएं। वहां पर अपना पराक्रम दिखाएं। मुझे प्रभु श्रीराम का ध्यान करने दें।

हनुमान जी ने जैसे ही ध्यान लगाने के लिए आंखों को बंद किया वैसे ही शनि देव ने आगे बढ़कर हनुमान जी की बांह पकड़ ली और अपनी ओर खींचने लगे। हनुमान जी को लगा, जैसे उनकी बांह किसी ने दहकते अंगारों पर रख दी हो। उन्होंने एक झटके से अपनी बांह शनि देव की पकड़ से छुड़ा ली। इसके बाद शनि ने विकराल रूप धारण उनकी दूसरी बांह पकड़नी चाही तो हनुमान जी को हल्का सा क्रोध आ गया और अपनी पूंछ में शनि देव को लपेट लिया।


hanuman-orshani-bhagwaan

इसके बाद भी शनि देव नहीं माने और उन्होंने ने हनुमान जी से कहा तुम तो क्या तुम्हारे श्रीराम भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इतना सुनने के बाद तो हनुमान जी का क्रोध आ गया और पूंछ लपेट कर शनि देव को पहाड़ों पर वृक्षों पर खूब पटका और रगड़ा। इससे शनि देव का हाल बेहाल हो गया। शनि देव ने मदद के लिए कई देवी देवताओं को पुकारा लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया।

अंत में शनि देव ने स्वयं ही कहा दया करो वानरराज। मुझे अपनी उद्दंडता का फल मिल गया। मुझे क्षमा कर दें। भविष्य में आपकी छाया से भी दूर रहूंगा। तब हनुमान जी बोले मेरी छाया ही नहीं मेरे भक्तों की छाया से भी दूर रहोगे। तब से शनि हनुमान जी की पूजा करने वालों को परेशान नहीं करते हैं। इसलिए शनि को शांत करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है।

 


Post a Comment

0 Comments